📧 Email: bhavynehfoundation@gmail.com 📞 Call/WhatsApp: +91 9555139355 | +91 9807747005
बाराबंकी, 5 जून — पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता फैलाने और वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने हेतु भव्यनेह फाउंडेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फाउंडेशन के विकास भवन के निकट स्थित कार्यालय परिसर में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. राकेश चौधरी ने पर्यावरण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि हमें आने वाली पीढ़ियों को एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण देना है, तो हमें वृक्षारोपण को अपने जीवन का हिस्सा बनाना होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, विशेषकर स्थानीय और औषधीय महत्व वाले वृक्ष।
फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने अपने संबोधन में यह बात कही। उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि पर्यावरण संरक्षण कोई विकल्प नहीं, बल्कि हमारी अनिवार्य जिम्मेदारी है।


इस अवसर पर फाउंडेशन की सचिव श्रीमती सोनम यादव ने नीम का पौधा रोपकर कार्यक्रम की शुरुआत की। संगोष्ठी में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को भेटस्वरूप पौधे वितरित किए गए, जिससे सभी लोग पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ घर लौटे।
कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण को बढ़ावा देना था, बल्कि जनमानस में पर्यावरणीय चेतना का संचार करना भी था। फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखना ही सच्ची सेवा है।